ऐतिहासिक मुलाक़ात – सैंन समाज को मिलेगा न्याय!

नई दिल्ली (Sahil Kasoon The Airnews) आज नई दिल्ली में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी से सैंन, नंदवंशी, नाई, ठाकुर, सविता समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
यह मुलाकात डॉ. अनिल जयहिंद जी के मार्गदर्शन और योगेन्द्र योगी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
राहुल गांधी जी का स्पष्ट संदेश:
“अब मेहनतकश समाज को केवल तारीफ नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी संगठन और टिकटों में देगा पूरा प्रतिनिधित्व।”

योगेन्द्र योगी जी बोले:
“अब समय आ गया है कि समाज को नीतियों में भागीदार बनाया जाए। राहुल गांधी जी ने 1 घंटे 25 मिनट तक समाज की बात सुनी — यह सिर्फ़ एक मुलाकात नहीं, एक आंदोलन की शुरुआत है।”
धन्यवाद राहुल गांधी जी, डॉ. अनिल जयहिंद जी और समर्पित समाज बंधुओं का।
संपर्क: योगेन्द्र योगी – 9991757901




