ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत नशा तस्करों पर कैथल पुलिस का शिकंजा, सीआईए-1 तथा एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना गुहला व कलायत क्षेत्र से अलग अलग 2 मामलों में 2 नशा तस्कर काबू, 54 किलो 420 ग्राम डोडापोस्त व 15.30 ग्राम हेरोइन बरामद
कैथल, 17 नवंबर – वांछित अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीआईए-1 तथा एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना गुहला व कलायत क्षेत्र से अलग अलग 2 मामलों में 2 नशा तस्करो को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 54 किलो 420 ग्राम डोडापोस्त व 15.30 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एसआई प्रवीन कुमार की टीम गश्त दौरान बस अड्डा गांव श्योमाजरा के पास मौजूद थी। जहां सहयोगी सुत्रों से पुलिस टीम को एक सूचना मिली कि गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी बलविंद्र सिंह नशीला पदार्थ डोडापोस्त बेचने का काम करता है। जो डोडापोस्त लेकर पंजाब की तरफ से गांव भाटिया के रास्ते आने वाला है, जिसे नाकाबंदी करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव भाटिया से गांव रत्नहेड़ी जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। जहां रतनहेड़ी साइड से एक बाइक पर कई थैले लादे आ रहे संदिग्ध को पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का संकेत किया गया। जो बाइक चालक बाइक को वापिस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सतर्क पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। बाइक चालक की पहचान बलविंद्र उपरोक्त के रूप में हुई। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी बीरभान के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में बाइक पर बंधे तीन थैलो से 54 किलो 420 ग्राम डोडाचुरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया। आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम गश्त दौरान कैलरम मोड़ के पास मौजूद थी। जहां पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली कि गांव कैलरम निवासी सुनील कुमार उर्फ बिल्लु नशीला पदार्थ चिट्टा बेचने का काम करता है। जो अपने खेत में बने मकान के सामने किसी के चिट्टा बेचने के लिए खड़ी है, जिसे दबिश देकर काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके दबिश देकर सुनील उपरोक्त को उसके मकान के पास से काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंद्र सिंह के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 15.30 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई प्रवीन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है




