loader image
Saturday, November 8, 2025

औरंगजेब को लेकर अनिल विज का बयान: महिमामंडन करने वालों को पहले प्रेरणा लेनी चाहिए

 

अंबाला: ( Yash ) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने औरंगजेब के महिमामंडन करने वालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लगातार औरंगजेब की तारीफ कर रहे हैं, जबकि इतिहास गवाह है कि औरंगजेब ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाया। विज ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे लोगों को पहले औरंगजेब से प्रेरणा लेकर उसके जैसे जीवन जीना चाहिए, फिर उसके महिमामंडन की बात करनी चाहिए।

“लोगों ने काटी केजरीवाल की पतंग”

अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने उनकी “पतंग काट दी” है। विज का इशारा हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों की ओर था, जिसमें केजरीवाल की पार्टी को कई झटके लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब असली और नकली राजनीति में फर्क समझ चुकी है और सही निर्णय ले रही है।

“भारत में चल रहा स्वर्णिम युग”

अनिल विज ने देश के मौजूदा हालात को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक स्वर्णिम युग से गुजर रहा है, जहां विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा रहा है। विज ने दावा किया कि भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

विज ने क्यों उठाया औरंगजेब का मुद्दा?

हाल ही में कुछ लोग औरंगजेब के महिमामंडन की बातें कर रहे थे, जिस पर अनिल विज ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए। विज ने यह भी कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए सही नीतियों और सही सोच की जरूरत है, न कि अतीत के उन शासकों की प्रशंसा करने की, जिन्होंने समाज को नुकसान पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!