करनाल में दर्दनाक हादसा : नहर में गिरी कार, महिला की मौत, पति लापता

The Airnews | Amit Dalal
करनाल जिले में देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां कैथल पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में एक कार गिर गई। कार में पति-पत्नी सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
महिला की मौत, पति की तलाश जारी
गोताखोरों ने कार से महिला को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला सीट बेल्ट में फंसी हुई थी, जिससे समय पर उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं महिला के पति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गोताखोर ने ऐसे किया रेस्क्यू का प्रयास
गोताखोर कर्ण ने बताया कि उन्होंने नहर में डूबी कार को देखा तो बिना देरी किए नहर में कूद गए। उन्होंने कार में फंसी महिला को देखा लेकिन सीट बेल्ट के कारण उसे निकाल नहीं पाए। वह तुरंत बाहर आकर रस्सी और अन्य गोताखोरों को बुलाने गए। बाद में मिलकर महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटनास्थल से यह मिला सबूत
पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार में दो मोबाइल फोन मिले हैं, जो पति-पत्नी के हो सकते हैं। कार का एक शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी के अंदर चाबी भी लगी हुई थी। महिला ड्राइवर साइड की बजाय दूसरी सीट पर बैठी थी। यह अभी जांच का विषय है कि हादसा कैसे हुआ।
परिवार ने जताई हैरानी
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं था और न ही कोई परेशानी थी। परिवार को हादसे की जानकारी देर रात मिली।
थाना प्रभारी का बयान
मौके पर पहुंचे करनाल सिविल लाइन थाना इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया कि कार सवार दंपति सेक्टर-13 के रहने वाले हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों को रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट के पास देखा गया था। सवाल ये उठता है कि वे फिर वहां से नहर के पास क्यों पहुंचे। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
#karnalaccident #carcrashinwater #yamunacanal #womanfounddead #husbandmissing #haryananews #theairnews #theairnewsharyana




