करनाल में दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या, मोहल्लेवालों ने आरोपी को घर में बंद कर पुलिस को दी सूचना

हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अनोखा कॉलोनी में एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुरमीत कश्यप (26) के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था और नशे का आदी था। वहीं आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है, जिससे मोहल्ले के लोग पहले से ही परेशान थे।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे गुरमीत नशे की हालत में घर आया और अपने भाई से कहा, “भाई मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना।” इसके बाद वह घर से चला गया और देर रात अपने दोस्त के घर पहुंचा। वहीं किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने सिर पर ईंट या लकड़ी जैसी भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी मोहल्ले में इधर-उधर घूमता रहा और लोगों को धमकाता रहा। जब वह फिर अपने घर के अंदर गया तो मोहल्ले वालों ने बाहर से दरवाजे में कुंडी लगाकर पुलिस को सूचना दी। सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर गुरमीत का खून से लथपथ शव मिला।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने मौके से खून से सना कपड़ा, लकड़ी की फट्टियां, ईंट आदि सबूत इकट्ठा किए।
पड़ोसी सुशील के अनुसार, आरोपी की शादी बिहार में हुई थी लेकिन मारपीट की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी। उसके अन्य परिजन भी उससे अलग रहते हैं। मोहल्ले के लोग भी उससे परेशान रहते थे क्योंकि वह आए दिन नशे में गाली-गलौज करता और अजीब हरकतें करता था।
घरौंडा थाने के जांच अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि, “शिवचरण नामक व्यक्ति के घर में एक युवक की लाश मिली है। प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। मामले की जांच जारी है।”




