करनाल में फर्नीचर कारोबारी की क्रेटा कार नहर में गिरी: पत्नी की मौत, पति लापता; रात को घूमने निकले थे
करनाल | 31 जुलाई | (Sahil Kasoon The Airnews) : हरियाणा के करनाल जिले में एक दर्दनाक हादसे में फर्नीचर कारोबारी की क्रेटा कार पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी। कार में सवार कारोबारी अमित मिगलानी और उनकी पत्नी निशा मिगलानी थे। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति अभी भी लापता है। गोताखोरों की टीम नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
घटना सोमवार देर रात की है जब सेक्टर-13 निवासी अमित मिगलानी अपनी पत्नी के साथ बच्चों को घर पर छोड़कर ड्राइव पर निकले थे। बताया जा रहा है कि कैथल रोड पर कार का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी।
संयोग से गोताखोर कर्ण वहीं से गुजर रहे थे। उन्होंने कार की बैक लाइट और भीतर से चिल्लाने की आवाजें सुनीं। उन्होंने बताया कि कार शायद काछवा पुल से गिरी थी और एक से डेढ़ किलोमीटर तक बहती हुई आई। उन्होंने नहर में छलांग लगाई लेकिन तेज बहाव के कारण कार तक नहीं पहुंच सके।
पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और हाइड्रा मशीनों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। गोताखोरों को करीब एक घंटे बाद कार नहर में मिली, जिसे बाहर निकाला गया। कार के अंदर से महिला की बॉडी बरामद हुई। हालांकि उसे CPR देने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कार से अमित मिगलानी नहीं मिले। गोताखोर प्रगट सिंह के अनुसार, कार के शीशे टूटे हुए थे, संभव है कि बहाव में अमित बाहर निकल गए हों। कार के अंदर से दो मोबाइल मिले हैं जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
असंध विधायक योगेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि अमित का सफीदों रोड पर फर्नीचर शोरूम है और उनका परिवार सामाजिक रूप से बहुत प्रतिष्ठित है। उन्होंने ईश्वर से परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि फिलहाल अमित की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुबह से दोबारा प्रयास शुरू किए गए हैं।





