करनाल में मां का गला दबाकर मारने का प्रयास, बड़ा बेटा मकान हड़पना चाहता था

करनाल के रामनगर इलाके में मां-बेटे के बीच संपत्ति विवाद हिंसक हो गया। न्यू ज्योति नगर निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपने बड़े बेटे पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी बेटा मकान को अपने नाम करवाना चाहता है और विरोध करने पर उसने छोटे बेटे, बहू और बच्चों के साथ भी मारपीट की।
शिकायतकर्ता सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा कुलदीप और छोटा बेटा प्रवीन है। सुनीता ने कहा कि वह मकान बेचकर अपने बेटों में बांटना चाहती थी, लेकिन कुलदीप मकान अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहा था।
महिला का आरोप है कि दो दिन पहले जब वह घर पर अकेली थी, तो कुलदीप ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उसने अपनी जान बचाने के लिए मजबूरी में मकान उसके नाम करने की बात कही।
2 सितंबर 2025 को भी जब उसने इनकार किया तो कुलदीप ने फिर गला दबाकर हमला किया। छोटे बेटे प्रवीन, बहू कविता और बच्चों ने बचाने की कोशिश की तो कुलदीप ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया।
महिला का कहना है कि आरोपी ने अपनी पत्नी कविता को भी कमरे में बंद कर दिया और फिर मां, भाई और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान सभी को गंभीर चोटें आईं। सुनीता का आरोप है कि उसका बेटा बार-बार मकान अपने नाम करवाने का दबाव डालता है और इनकार करने पर हिंसा करता है। उसने आशंका जताई है कि कुलदीप उसकी जान ले सकता है।
थाना रामनगर के जांच अधिकारी गुरजीत ने बताया कि सुनीता की शिकायत पर आरोपी बेटे कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




