कलायत क्षेत्र से एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक नशा तस्कर को 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित किया गया काबू

कैथल, 31 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews)जिला कैथल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल करते हुए कलायत क्षेत्र से एक आरोपी को 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम गश्त दौरान बाता क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस टीम को गुप्त जानकारी मिली कि जिला सिरसा के गांव शेरपुरा निवासी विकास गांव खरकपांडवा निवासी बलवान के ट्रक पर ड्राइवर लगा हुआ है। जो उक्त ट्रक को लेकर मध्य प्रदेश गया हुआ था। जो अभी खरक पांडवा आया हुआ है तथा ट्रक लेकर खरक पांडवा से पंजाब में जाएगा। जो नाकाबंदी करके विकास को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा हिसार चंडीगढ़ हाईवे गांव बाता के पास नाकाबंदी शुरू की गई। जो कुछ देर बाद कलायत की तरफ से आए ट्रक नंबर एचआर 56 ए-6759 को रुकवाकर चालक जिला सिरसा के गांव शेरपुरा निवासी विकास से पूछताछ की गई। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार के समक्ष ली गई तलाशी दौरान ट्रक के कैबीन में एक प्लास्टिक कट्टे से 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अशोक कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।




