कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा: शादी से लौट रहे 3 कैटरिंग स्टाफ की मौत, 6 घायल | खड़े ट्रक में कार घुसी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे कैटरिंग स्टाफ की कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले LNJP अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 4 को हालत नाजुक होने पर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास हुआ। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, पवन कुमार, और पवन के रूप में हुई है। ये सभी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की तहसील सुंदरबनी के गांव सैयानी के रहने वाले थे। वे कुरुक्षेत्र के पाल रिज़ॉर्ट में कैटरिंग का काम करने आए थे, जहां रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल की शादी हुई थी। घायल जाकिर (45 वर्ष) ने बताया कि वह अपने 12 साथियों के साथ शादी में कैटरिंग का काम करने आया था। समारोह खत्म होने के बाद सभी लोग क्रूजर गाड़ी से पटियाला दाना मंडी स्थित कमरे पर लौट रहे थे। लोहार माजरा के पास गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई और सभी बेहोश हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर घायल का फोन लेकर मौके से फरार हो गया। संजीव कुमार के भाई अंकुश ने बताया कि दोनों करीब 17 सालों से कैटरिंग का काम कर रहे थे। संजीव की शादी 7 साल पहले हुई थी और 3 महीने पहले ही वह अपने पहले बेटे कृष्णा के पिता बने थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




