कुरुक्षेत्र में सिपाही का सुसाइड: हाथ पर लिखा मिला नोट, बैग में पत्र और मोबाइल में वीडियो का जिक्र

कुरुक्षेत्र (Sahil Kasoon The Airnews) जेल के बाहर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले सिपाही जयभगवान के पोस्टमॉर्टम के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराए गए पोस्टमॉर्टम में पता चला कि जयभगवान ने अपने हाथ पर पेन से एक नोट लिखा था, जिसमें बैग में सुसाइड नोट और मोबाइल में वीडियो होने का जिक्र था।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद पुलिस ने बैग और मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन मोबाइल का पैटर्न लॉक खुल न पाने के कारण वीडियो तक पहुंच नहीं हो सकी है।
घटना 14 अगस्त सुबह करीब 10 बजे की है। कैदियों की पेशी के लिए जयभगवान जेल के बाहर पहुंचे थे और गेट के पास बेंच पर बैठे थे। तभी उन्होंने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जो उनके सिर को आर-पार कर गई। जयभगवान (50) कैथल जिले के सौंगल गांव के रहने वाले थे और वर्ष 2017 में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) पुलिस में भर्ती हुए थे।
जयभगवान ने अपने हाथ पर प्रदीप, पूनम, मनदीप और उनके पिता को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बैग में छोड़े गए सुसाइड नोट और मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो में भी ससुराल पक्ष पर धमकाने और नौकरी से हटवाने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं।
थाना सिटी थानेसर SHO विनय कुमार के मुताबिक, हाथ पर लिखे नोट के आधार पर मोबाइल की जांच की जा रही है, लेकिन पैटर्न लॉक खुल न पाने से वीडियो नहीं देखा जा सका है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।




