loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल के कैलरम में ऑटो में लगाई आग:सीएनजी कनेक्शन काटकर छिड़का डीजल, 2 लाख का नुकसान, बड़ा हादसा टला

कैथल के कैलरम में ऑटो में लगाई आग:सीएनजी कनेक्शन काटकर छिड़का डीजल, 2 लाख का नुकसान, बड़ा हादसा टला

कलायत कैथल 27 मई (The Airnews | रिपोर्टर: Sahil Kasoon)  कैथल जिले के गांव कैलरम में बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक ऑटो को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया। घटना रात करीब 3 बजे की है। अज्ञात व्यक्तियों ने पहले ऑटो का CNG कनेक्शन काटा, फिर डीजल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। गनीमत रही कि CNG सिलेंडर में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ऑटो मालिक सोहनलाल रोजाना कैथल शहर से अपने गांव तक सवारियों को लाने-ले जाने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से उन्हें ऑटो में आग लगने की सूचना मिली। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक ऑटो पूरी तरह जल चुका था। घटना से सोहनलाल को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


साजिश की आशंका, शीशी भी बरामद

चश्मदीदों के अनुसार यह घटना पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है। आगजनी के स्थान से एक शीशी भी मिली है, जिससे यह अंदेशा और मजबूत होता है कि आरोपियों ने पेट्रोल या डीजल जैसी ज्वलनशील वस्तु का इस्तेमाल किया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!