कैथल: नाले से मिला नवजात बच्ची का शव, कुत्तों ने नोच डाला, अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज

कैथल (Sahil Kasoon The Airnews) राजौंद कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाले से नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। बच्ची का शव कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोचा गया था। राहगीरों ने जब यह वीभत्स दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात महिला ने बेटी होने के कारण उसे रात के अंधेरे में नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची की एक टांग को कुत्ते खा गए थे। राजौंद थाना पुलिस ने मनप्रीत सिंह नामक व्यक्ति के बयान के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बेटी होने की वजह से उसे फेंकने का प्रतीत होता है। फिलहाल अज्ञात महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




