कैथल ब्रेकिंग : कलायत के तहसीलदार दिनेश कुमार निलंबित, विभागीय जांच के आदेश


सरकार की तरफ से जारी आदेश की कॉपी निलंबित तहसीलदार दिनेश कुमार।
कैथल ब्रेकिंग : कलायत के तहसीलदार दिनेश कुमार निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
कैथल, 23 मई (The Airnews | रिपोर्टर: Sahil Kasoon) हरियाणा में कैथल के कलायत में तैनात तहसीलदार दिनेश ढिल्लो को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने गांव चौशाला की एक महिला की जमीन से जुड़ी रिपोर्ट में अपने रिश्तेदारों के पक्ष में बदलाव किया।
जांच में सामने आया कि तहसीलदार ने कानूनगो और पटवारी की रिपोर्ट में पेन से कटिंग कर दी, नायब तहसीलदार के सिग्नेचर भी काट दिए और रिपोर्ट रिश्तेदारों के फेवर में भेज दी। डीसी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है।
अब तहसीलदार सिरसा के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में अटैच रहेंगे। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी और सस्पेंशन के दौरान उन्हें सिर्फ आधे वेतन के बराबर भत्ता मिलेगा।




