कैथल में एक ही दिन में 5 ठगी के शिकार! UPI और क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी

मामलों को लेकर जानकारी देते हुए एसपी आस्था मोदी
कैथल में एक ही दिन में 5 ठगी के शिकार! UPI और क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी
कैथल ( Sahil Kasoon ) कैथल जिले के चीका क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक ही दिन में पांच लोगों से हजारों रुपये की ठगी कर डाली। ठगों ने कभी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने, तो कभी लिमिट बढ़ाने का बहाना बनाकर लोगों को जाल में फंसाया। मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सभी शिकायतों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी के 5 मामले, अलग-अलग तरीके:
1. रमेश कुमार (खरौदी रोड, चीका):
UPI लिंक के जरिए ₹23,000 की ठगी।
2. ज्योति शर्मा (साई कॉलोनी, कैथल रोड):
क्रेडिट कार्ड फर्जी कॉल पर ₹19,000 गवांए।
3. रजत कुमार (गांव बलबेहड़ा):
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का लालच देकर ₹29,310 की ठगी।
4. खुश सिंगला (हैफेड रोड, चीका):
बैंक कस्टमर केयर बनकर ₹36,000 की चपत।
5. तेजिंद्र कौर (सिनेमा रोड, चीका):
फोन कॉल के जरिए ₹40,000 की धोखाधड़ी।
एसपी आस्था मोदी ने क्या कहा?
कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि,
“जिले में साइबर क्राइम में कोई अप्रत्याशित बढ़ोतरी नहीं हुई है। पुलिस अधिक से अधिक मामलों को रजिस्टर कर रही है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। आरोपियों की तलाश की जा रही है।”
साइबर अपराधियों के नए हथकंडे:
-
फर्जी कॉल्स से बैंक अधिकारी बनकर जानकारी लेना
-
क्रेडिट कार्ड बंद या लिमिट बढ़ाने का झांसा
-
UPI लिंक भेजकर सीधा अकाउंट से पैसा निकालना
-
फर्जी कस्टमर केयर नंबरों का इस्तेमाल करना




