कैथल में खल मिल कर्मचारी की बेरहमी से हत्या: साथी युवक ने गर्दन पर मारी लोहे की रॉड, रायबरेली का रहने वाला आरोपी फरार

कैथल, Sahil Kasoon The Airnews
कैथल जिले के जींद रोड पर स्थित एक खल मिल में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही साथी की गर्दन पर लोहे की रॉड मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बेलखारा गांव निवासी 38 वर्षीय रामविलास के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक गणेश, जो मृतक का हमगांव है, मौके से फरार हो गया।
साथ काम करते थे, साथ रहते थे
जानकारी के अनुसार, रामविलास और गणेश दोनों कैथल की एक खल मिल में पिछले काफी समय से काम कर रहे थे और मिल के पास ही एक कमरे में साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच आपसी बहस के बाद यह झगड़ा खून-खराबे में बदल गया।
सोते समय किया वार, मौके पर मौत
वारदात देर रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने रात को एक साथ खाना खाया और कुछ समय बाद रामविलास सोने चला गया। तभी आरोपी गणेश ने लोहे की रॉड उठाकर रामविलास की गर्दन पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी, आरोपी की तलाश
सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। चौकी प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि रामविलास अविवाहित था और पिछले कई वर्षों से कैथल में ही काम कर रहा था। आरोपी गणेश के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है, और जैसे-जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




