कैथल में नकली ASI बनकर अवैध वसूली, पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े, 2 को भेजा जेल
कैथल | ( Sahil Kasoon)
हरियाणा के कैथल जिले में नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सड़क पर नाका लगाकर लोगों को केस का डर दिखाकर पैसे ऐंठ रहे थे। इनमें से एक ने ASI की वर्दी पहन रखी थी।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) के ASI संजय कुमार को सूचना मिली कि बूढ़ाखेड़ा-संगतपुरा रोड पर एक कार में 4-5 लोग नकली पुलिस बनकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं।
🔹 पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
🔹 गाड़ी के पास तीन युवक खड़े थे, जिनमें एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।
🔹 पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन तीन को दबोच लिया गया।
🔹 दो आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए, जिनमें से एक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान:
-
गुरविंद्र (लेंडर कीमा)
-
गुरप्रीत सिंह (ASI की वर्दी पहने)
-
बीरू राम (खरकां)
-
राणा (खरकां) – बाद में गिरफ्तार
-
मेजर (फरार)
नकली ASI के पास नहीं था पहचान पत्र
गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने पुलिस अफसर होने से इनकार कर दिया। उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं था। वह ASI की वर्दी, हाथ में डंडा और टॉर्च लेकर लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूल रहा था।
अपराधियों पर केस दर्ज, दो आरोपी जेल भेजे गए
सदर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच SDU के ASI संजय कुमार कर रहे हैं और जल्द ही फरार आरोपी मेजर को भी गिरफ्तार किया जाएगा।