कैथल में नशा तस्कर गिरफ्तार: घर के आसपास बेचता था नशीला पदार्थ, पुलिस ने बरामद की 204 ग्राम अफीम!
कैथल पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलदेव सिंह, निवासी गांव बाता को कलायत क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 204 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी काफी समय से अपने घर के आसपास नशे के लती लोगों को यह अवैध पदार्थ बेचने का काम कर रहा था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की टीम जब गांव बाता के हनुमान मंदिर के पास मौजूद थी, तब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बलदेव सिंह अपने मकान के आसपास नशे का कारोबार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में मिली अफीम
आरोपी की तलाशी एईटीओ नरेश अहलावत की मौजूदगी में ली गई, जिसमें 204 ग्राम अफीम पॉलीथिन में बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, थाना कलायत में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और एएसआई प्रवीन कुमार ने उसे गिरफ्तार किया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाता था और इसे किन लोगों तक पहुंचाता था।