loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में बीच-बाजार तेजधार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी कार छोड़कर फरार

कैथल: बीच बाजार में युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, आरोपी कार छोड़कर फरार

📅 Updated: 01 मई 2025 | 07:54 PM
✍️ Edited By: Sahil Kasoon

कैथल (Haryana): शहर के रेलवे गेट के पास बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक पर 6-7 युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

घायल युवक की पहचान कुलबीर, निवासी गांव चौसाला, के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गए। कुलबीर पर हमला उस समय हुआ जब वह बाइक से कहीं जा रहा था। हमलावरों ने उसके सिर और पैरों पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


प्राथमिक जांच में रंजिश की आशंका

मामले की जांच कर रहे डीएसपी वीरभान ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।”

जांच अधिकारी रणदीप सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि रेलवे गेट के पास एक युवक पर हमला हुआ है। मौके से एक कार बरामद की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”


पुलिस अलर्ट मोड पर

कैथल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाजार और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। साथ ही आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!