loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में युवक की हत्या का मामला: स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार


कैथल, 10 मई ( Sahil Kasoon): कैथल बाजार में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले की जांच में बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में एएसआई तरसेम की टीम ने गांव करोड़ा निवासी आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी बीर भान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत पर दर्ज किया गया था। अमन के अनुसार, एक साल पहले वह अपने दोस्तों कुलबीर और मोहित के साथ कलायत से गांव लौट रहा था, जब बालु गांव निवासी विक्की, अमन, मिढा के साथ उनका झगड़ा हुआ था। तभी से उनके बीच रंजिश चली आ रही थी।

हत्या की घटना कैसे हुई?

1 मई को अमन अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से गांव जा रहा था। तभी रेलवे गेट कैथल के पास अमन, मिठा, विक्की (निवासी बालु) और साहिल, जयप्रकाश, कर्मजीत (निवासी खरक) ने अपने अन्य साथियों के साथ उन्हें घेर लिया। आरोपियों के हाथों में चाकू और पंच थे। अमन डर के कारण वहां से भाग गया, लेकिन कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल कुलबीर को शाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर किया गया। इलाज के दौरान रास्ते में ही कुलबीर की मौत हो गई। इस मामले में थाना शहर में हत्या का केस दर्ज किया गया था।

अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

  • पहले दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

  • दो अन्य आरोपी कर्मजीत उर्फ काला और साहिल को पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिया था।

  • आरोपी सागर ने इन दोनों को शरण दी थी और अन्य मदद भी की थी।

  • तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


    #कैथल #हत्या #क्राइमन्यूज #HaryanaCrime #PoliceAction #कैथलसमाचार #BreakingNews #CrimeReport #YouthMurder #SpecialDetectiveUnit #कानूनव्यवस्था #जांच #FIR #JusticeForKulbir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!