कैथल में युवक के नहर में डुबने का मामला:पिता ने चार युवाओं पर लगाया डूबोकर मारने का आरोप, पूंडरी थाना में FIR
कैथल में सिरसा ब्रांच नहर में डूबे युवक के मामले में अब नया मोड़ आया है। युवक के पिता ने उसके साथ नहर में नहाने के लिए गए चार युवकों पर उसे बहला-फुसलाकर नहर पर ले जाने और डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान पर विजेंद्र, बंटी, जीतू और सुशील के खिलाफ हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के तहत पूंडरी थाना में केस दर्ज कर लिया है।
युवक के पिता रोहतक निवासी सुरेश की शिकायत अनुसार उसका 25 वर्षीय बेटा दीपक सात सितंबर को कैथल में आया हुआ था। उपरोक्त चारों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर नहर पर ले गए और साजिश के तहत उसको पानी में डूबो दिया और उसकी हत्या कर दी। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं सिरसा ब्रांच नहर में युवक की तलाश लगातार जारी है। अभी तक युवक का सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ की टीमें लगातार नहर में युवक की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ के जवान नाव के जरिए उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी मामले पर नजर लगाए हुए है।
बता दें कि, रविवार की शाम को सिरसा ब्रांच नहर में नहाने गया एक युवक बह गया। रोहतक निवासी 20 वर्षीय दीपक उर्फ गोली अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था। दीपक गांव के ही अपने चार दोस्तों के साथ नैना गांव की तरफ नहर में नहाने गया था। पानी के बहाव के कारण बह गया। जिसके बाद दोस्तों ने उसको डूबता हुआ देखा तो तो तुरंत आनन फानन में तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
पूंडरी थाना की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वहां पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत गोताखोरों की टीम को तलाश के लिए लगाया गया है। पूंडरी चौकी प्रभारी रामबीर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच व युवक की तलाश की जा रही है।





