कैथल में रात के अंधेरे में चला बुलडोजर: आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- “चोरों और गुंडों की तरह की गई कार्रवाई”

कैथल | 03 जुलाई | Sahil Kasoon The Airnews – कैथल के भगत सिंह चौक मार्केट में बीती रात नगर परिषद प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के दुकानों के आगे से चबूतरे तोड़े जाने की घटना को लेकर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे व्यापारियों पर सुनियोजित हमला करार देते हुए कहा कि नगर परिषद प्रशासन ने चोरों और गुंडों की तरह रात के अंधेरे में कार्रवाई की।
“बिना सूचना रात में तोड़ी दुकानों की चौहद्दी”
घटना के अनुसार, नगर परिषद की टीम ने भगत सिंह चौक से ग्यारह रुद्री शिव मंदिर तक के दुकानदारों की दुकानों के आगे बने चबूतरे जेसीबी से तोड़ दिए। इस कार्रवाई को लेकर मार्केट के दुकानदारों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
आदित्य सुरजेवाला ने दिया दुकानदारों को समर्थन
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आदित्य सुरजेवाला मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा:
“यह एक साजिश के तहत रात को की गई कार्रवाई है, जिसमें भाजपा शहरी नगर परिषद चेयरपर्सन और उनके नुमाइंदों की सीधी शह शामिल है।“
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को न कोई नोटिस दिया गया, न कोई सूचना, और रात को जब लोग सो रहे थे, तब जेसीबी और बुलडोजर भेजकर दुकानें क्षतिग्रस्त की गईं।
आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार से किए तीखे सवाल:
-
क्या नगर परिषद प्रशासन भाजपा चेयरपर्सन के अधीन नहीं आता?
-
यदि आता है, तो फिर ऐसी कार्रवाई की उन्हें जानकारी क्यों नहीं?
-
बिना नोटिस के तोड़फोड़ करने का अधिकार किसने दिया?
-
कार्रवाई करने वाले ही अब दुकानदारों के बीच घड़ियाली आंसू बहाने आ रहे हैं?
मांग की गई प्रशासन पर कार्रवाई और मुआवज़ा
आदित्य सुरजेवाला ने इस अवसर पर प्रशासन के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दुकानदारों के नुकसान की भरपाई की मांग की। उन्होंने इसे भाजपा सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को कुचलने की नीति बताया और कहा कि वे हर स्तर पर व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे।





