कैथल में सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत:गांव पेगा से देवबन आ रहा था, गांव के बाहर हुआ हादसा
18 Views
1 min read
कैथल के गांव देवबन में सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक जींद के गांव पेगा से कैथल के गांव देवबन में किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था। जैसे ही देवबन में मंदिर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव पेगा के अक्षय के रूप में हुई है।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।गांव के सरपंच ने बताया कि गजे सिंह ने बताया कि अक्षय देर रात को गांव पेगा से देवबन आ रहा था। वहां सड़क हादसे में अक्षय की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अक्षय 12वीं पास करने के बाद आगे तैयारी कर रहा था। साथ ही अपने परिवार का खेती बाड़ी में सहयोग कर रहा था। अभी तक उसकी शादी नहीं हुई। परिवार के उसके माता-पिता के अलावा छोटा भाई है। राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।