loader image
Saturday, November 8, 2025

कैथल में 15-16 साल के दो किशोरों की बेरहमी से हत्या: गला रेतकर शव ड्रेन के पास फेंके, गांव में मातम का माहौल

The Airnews | Haryana

हरियाणा के कैथल जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 15 और 16 साल के दो किशोरों की गला काटकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव ड्रेन के पास फेंके हुए मिले। मृतकों की पहचान बरेटा गांव निवासी प्रिंस (15) पुत्र रोहताश और अरमान (16) पुत्र प्रीतम के रूप में हुई है। अरमान पांच बहनों का इकलौता भाई था।

परिवार के मुताबिक, रविवार शाम को दोनों लड़के गांव के शिव मंदिर के पास देखे गए थे। इसके बाद घर लौटकर पशुओं को पानी पिलाया और शाम 5 बजे के करीब फिर से बाहर निकल गए। प्रिंस को उसी दिन 10वीं का रिजल्ट मिला था और वह पास हो गया था। परिवार को लगा कि दोनों रिजल्ट की खुशी में बाहर गए होंगे।

रात तक घर न लौटने पर तलाश शुरू हुई। मोबाइल लोकेशन धनौरा तालाब के पास मिली। जब सोमवार सुबह परिजन तालाब के पास पहुंचे, तो घने झाड़ियों में दोनों के शव मिले। अरमान का शव औंधे मुंह पड़ा था, गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे। उसके करीब 15 फीट दूर प्रिंस का शव भी इसी तरह मिला।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर DSP वीरभान और SHO मुकेश कुमार पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अरमान और प्रिंस आपस में चाचा-भतीजा थे और दोनों के परिवार खेती-मजदूरी से जुड़े हैं। दोनों हम उम्र होने की वजह से गहरे दोस्त थे। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।


#KaithalMurder #HaryanaCrime #KaithalNews #DoubleMurder #TeenagersKilled #BandaVillageKaithal #TheAirnews #KaithalUpdate #HaryanaBreakingNews #YouthMurder #KaithalInvestigation #CrimeNewsIndia #HaryanaUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!