कैथल CET परीक्षा में नकल का नया तरीका: दोस्त की जगह परीक्षा देने आया युवक पकड़ा गया

कैथल, Sahil Kasoon The Airnews – कैथल जिले में CET परीक्षा के दौरान एक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला जींद के मंजीत नामक युवक को उसके दोस्त अमित के स्थान पर परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मामला सनशाइन पब्लिक स्कूल, कैथल का है, जहां परीक्षा केंद्र अधीक्षक और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की सतर्कता से यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
-
ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन को कक्ष संख्या-14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध नजर आया।
-
जांच में पाया गया कि जो युवक परीक्षा दे रहा था, वह रोल नंबर के अनुसार अमित (निवासी बड़ौदी, जींद) नहीं बल्कि उसका दोस्त मंजीत है।
-
पूछताछ में मंजीत ने कबूला कि वह मित्रता के कारण अमित के स्थान पर परीक्षा देने आया।
परीक्षा केंद्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके मूसा कलीमुल्ला की शिकायत पर थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मंजीत को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।




