loader image
Saturday, November 8, 2025

क्राईम मीटिंग दौरान सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारियों को एसपी ने दिए उचित दिशा निर्देश, नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए नशा तस्करों पर करें कार्रवाईः एसपी आस्था मोदी

 

 

कैथल, 25 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) सोमवार को पुलिस लाइन कैथल में एसपी आस्था मोदी की अध्यक्षता में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग दौरान एसपी द्वारा जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान एसपी आस्था मोदी ने कहा कि स्नैचिंग व चोरी की वारदातों पर पुर्ण कारगर अंकुश लगाने के लिए सभी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पेट्रोलिंग को पूर्ण जागरूकता के साथ करें। बैठक में डीएसपी बीरभान सिंह, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, सभी क्राइम युनिट प्रभारी तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया बैठक दौरान एसपी आस्था मोदी ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पूर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। काम में रुचि ना लेने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी, बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। क्राइम- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित करें। एसपी द्वारा अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी थाना प्रबंधकों को उचित दिशा निर्देश दिए गये। एसपी ने कहा कि हमें बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य करना है। अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करें। निरंतर रूप से संदिग्ध वाहनो व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करें। आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें। थानों में आने वाली शिकायतों का समय अवधि में निपटारा करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना एवं क्राइम यूनिट प्रभारियों से कहा की नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाएं तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सूचना प्राप्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्रोत तक शिकंजा कसें। नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए नशा तस्करो पर उचित कार्रवाई करें, आदतन नशा तस्करों का केस तैयार करके उनके विरुद्ध पीट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाए। अपराध और अपराधियों खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें। एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अवैध असला-अमुनेशन बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार के अधिकाधिक अपराधियों को पकडक़र मुहीम को सफल बनाएं। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि आमजन से संपर्क स्थापित करके आमजन को नशा ना करने बारे, साइबर अपराध बारे, ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!