loader image
Saturday, November 8, 2025

गंगोत्री से लौटते समय बड़ा हादसा: उत्तरकाशी में हरियाणा के कांवड़ियों की कैंटर पलटी, 25 घायल, 3 की हालत गंभीर

The AirNews | Amit Dalal
रेवाड़ी:
 उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के कमान क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कांवड़ियों को ले जा रही एक कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 कांवड़िए घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सभी कांवड़िए रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव से हैं और पहली बार गंगोत्री से कांवड़ ला रहे थे। कैंटर में कुल 31 युवक सवार थे। हादसा शनिवार देर शाम उत्तरकाशी से आगे कमान क्षेत्र में हुआ।

ढलान और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने बताया कि घटना के वक्त कैंटर तेज ढलान पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक आए मोड़ पर ब्रेक फेल हो जाने से वाहन पलट गया।

तीन गंभीर घायल AIIMS ऋषिकेश रेफर

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नितिन, अनूप और मनीष को तुरंत AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

  • अनूप – पेशे से किसान

  • मनीष – कार मैकेनिक

  • नितिन – छात्र

बाकी अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पहली बार गंगोत्री से कांवड़ यात्रा

घायल कांवड़ियों ने बताया कि वे इससे पहले हरिद्वार से डाक कांवड़ लाते रहे हैं, लेकिन इस बार पहली बार गंगोत्री से यात्रा शुरू की थी।
श्रवण कुमार नामक कांवड़िए ने बताया कि उन्होंने 16 जुलाई को रेवाड़ी से यात्रा शुरू की थी और 19 जुलाई को गंगोत्री से कांवड़ उठाई। अब तक वे लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके थे। शिवरात्रि तक रेवाड़ी पहुंचना लक्ष्य था, लेकिन अब भी करीब 700 किलोमीटर का सफर बाकी है।

चालक की लापरवाही से हादसा

हादसे के पीछे ड्राइवर की लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है। ड्राइवर की पहचान रेवाड़ी जिले के टपूकड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


#rewari #kanwaryatra #kanwaraccident #uttarkashi #gangotri #kanwarnews #theairnews #theairnewsharyana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!