loader image
Saturday, November 8, 2025

गन्नौर में फर्नीचर कारीगर की हत्या: पत्नी और प्रेमी का कोड वर्ड मर्डर प्लान उजागर


गन्नौर में फर्नीचर कारीगर की हत्या: पत्नी और प्रेमी का कोड वर्ड मर्डर प्लान बेनकाब

गन्नौर। फर्नीचर कारीगर शाहनवाज की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी मैफरीन ने अपने प्रेमी तसव्वुर के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से अंजाम दी। घटना उस समय हुई, जब शाहनवाज पत्नी के साथ शादी समारोह में जा रहा था।

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी और इसके लिए पति की लोकेशन देने के लिए कोड वर्ड तय किए गए थे। वीरवार सुबह घर से निकलते ही मैफरीन ने प्रेमी को फोन पर कोड वर्ड के जरिये लोकेशन बतानी शुरू कर दी। “मंजिल आने वाली है” का मतलब था कि खुरगान रोड करीब है — जहां हत्या करनी थी, “बस थोड़ा इंतजार करो” यानी बाइक खुरगान रोड पर पहुंचने वाली है, और “पुल पार करो” यानी हमारी बाइक के पीछे रहो।

शामली एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि वारदात के बाद शक से बचने के लिए प्रेमी के कहने पर पत्नी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

पति ने रंगे हाथ पकड़ा था अफेयर
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि तीन दिन पहले शाहनवाज ने पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते पकड़ लिया था और उसकी पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद प्रेमी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली थी। योजना के अनुसार मैफरीन लगातार पति की लोकेशन देती रही।

अस्पताल में वह रोने और बेहोश होने का नाटक करती रही, जिससे पुलिस को शक हुआ। बयान देने से वह लगातार बचती रही।

छह माह से चलता आ रहा था संपर्क
कॉल डिटेल रिकॉर्ड में सामने आया कि पिछले छह महीनों से दोनों अलग-अलग समय पर नियमित बात कर रहे थे। तसव्वुर बागपत के सरूरपुर कलां गांव में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। दोनों ही आरोपी विवाहित हैं।

इन चार कारणों से पुलिस तक पहुंचे आरोपी

  1. पत्नी का लगातार रोने का नाटक।

  2. हत्या में गोली चलने के बावजूद एफआईआर में सिर्फ चाकू का जिक्र।

  3. कॉल डिटेल में लगातार प्रेमी से संपर्क।

  4. कैराना और आसपास के 10+ सीसीटीवी में बाइक सवार आरोपी कैद, बाइक नंबर मिलने से गिरफ्तारी।

हथियार की सप्लाई की जांच जारी
पुलिस के अनुसार हत्या में इस्तेमाल चाकू और तमंचा गढ़ी दौलत के एक युवक ने उपलब्ध कराए थे। इस संबंध में जांच जारी है।


#gannaurmurdercase #shahnawazmurder #wifelovermurderplan #codewordmurder #gannaurcrime #haryanacrimenews #haryanamurdercase #theairnews #theairnewsharyana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!