गुरुग्राम में इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप से शादी और फिर मर्डर

गुरुग्राम ( Sahil Kasoon The Airnews ) नाहरपुर कासन गांव में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से शुरू हुई लव स्टोरी शादी तक पहुंची, लेकिन नौ महीने बाद ही खून-खराबे में बदल गई।
34 वर्षीय निशा की उसके पति राजेंद्र (26 वर्ष) ने बेरहमी से हत्या कर दी। पति ने पहले बेलन से सिर पर वार किया और फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
राजेंद्र और निशा की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोनों ने 10 दिसंबर 2024 को शादी कर ली। निशा के परिवार न होने के कारण वह पति के साथ गुरुग्राम आकर रहने लगी।
शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। गुरुवार दोपहर हुए झगड़े में जब निशा ने तलाक की बात कही, तो आरोपी ने पीछे से बेलन से वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी राजेंद्र शव कमरे में बंद करके पहले भाई के पास गया और फिर ड्यूटी पर चला गया। शाम को मकान मालिक को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा।




