loader image
Saturday, November 8, 2025

गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया, फंदे पर लटका मिला युवक

गुरुग्राम के जंगल में फंदे पर लटका युवक का सिर। इनसेट में मृतक का फाइल फोटो

गुरुग्राम  ( Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास जंगल में 22 वर्षीय युवक राकेश मंडल का शव फंदे पर लटका मिला। युवक का धड़ टुकड़ों में पेड़ के पास बिखरा पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया, जबकि पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या प्रतीत होती है।

राकेश मंडल बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। 3 अगस्त को वह गुरुग्राम एक लड़की से मिलने आया था, जिसके साथ उसका पिछले 5 साल से रिलेशन था। इसके बाद से वह लापता हो गया।

मौके पर युवक की कमर से नीचे का हिस्सा मिला, जिसमें कीड़े लगे हुए थे।

तलाशी के दौरान पुलिस को राकेश का सिर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका मिला, जबकि धड़ टुकड़ों में पेड़ के नीचे पड़ा था। कमर से नीचे का हिस्सा और दोनों हाथ अलग-अलग जगह बिखरे हुए थे। शव के पास से राकेश का बैग और कपड़े भी मिले।

परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

  • शव के टुकड़े होने के पीछे जानवरों के हमले के साथ-साथ मारपीट और चोट के निशान भी हैं।

  • राकेश की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से उसके लापता होने के बाद भी मैसेज आते रहे।

  • 23 अगस्त को उसकी फेसबुक आईडी का नाम बदलकर “बिक्की कुमार” कर दिया गया।

    मौके पर युवक का बैग मिला है, जिसमें कपड़े और अन्य सामान था।

परिजनों का कहना है कि जब राकेश नहीं मिला तो उन्होंने लड़की से पूछताछ की। लड़की ने पहले रिश्ते से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि वह पिछले 5 साल से राकेश के साथ रिलेशन में थी। उसने पुलिस को राकेश की वही लोकेशन दिखाई जो उसे राकेश ने दी थी। उसी लोकेशन पर शव मिला।

डीएलएफ फेज-1 थाना प्रभारी राजेश बागड़ी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या प्रतीत होती है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

संजय का कहना है कि राकेश की इंस्टाग्राम आईडी से उसके पास इस प्रकार मैसेज आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!