गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायर कर भागे बदमाश

गुरुग्राम (Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम एल्विश यादव के घर के बाहर तड़के सुबह करीब 6 बजे फायरिंग हुई। बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
वारदात के समय एल्विश यादव विदेश में थे, घर पर केवल उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे। फायरिंग के दौरान गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने घर की ग्राउंड और पहली मंजिल को निशाना बनाया। गोलियां घर की बालकनी और दरवाजों तक लगीं।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदेह जताया जा रहा है कि हमलावर प्रोफेशनल शूटर हैं और किसी बड़े गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस इस घटना को हाल ही में सामने आए राहुल फाजिलपुरिया केस से भी जोड़कर देख रही है, जिसमें गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल ने धमकी दी थी कि राहुल के करीबियों को निशाना बनाया जाएगा। इस सिलसिले में पहले ही रोहित शौकीन की हत्या हो चुकी है।
एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके वीडियो व पोस्ट अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह बिग बॉस ओटीटी के विजेता भी रह चुके हैं। कुछ समय पहले उन पर नोएडा के एक होटल में हुई पार्टी में सांप का ज़हर सप्लाई कराने का आरोप भी लगा था। इस मामले में उन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी।
फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई है।




