गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार: सोनीपत का विशाल निकला मास्टरमाइंड, सोशल मीडिया पर 5 करोड़ के लेन-देन को लेकर वायरल हुआ मैसेज

गुरुग्राम(Sahil Kasoon The Airnews): हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के जाजल गांव निवासी विशाल (25) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में मने आया कि विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार गुरुग्राम में राहुल की रेकी की थी। फायरिंग से ठीक पहले उसने फाजिलपुरिया की मूवमेंट की जानकारी हमलावरों को दी थी।
गौरतलब है कि सोमवार रात को गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर सिंगर पर फायरिंग की गई थी। सिंगर ने थार कार दौड़ाकर किसी तरह जान बचाई।
हमले के बाद सोशल मीडिया पर सुनील सरधानिया नाम के एक व्यक्ति की पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें उसने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। दावा किया गया है कि सिंगर ने 5 करोड़ रुपये लिए थे और सेलिब्रिटी बनने के बाद संपर्क काट लिया। पोस्ट में लिखा गया है कि यदि पैसे वापस नहीं किए तो हर महीने किसी जानने वाले को निशाना बनाया जाएगा। पुलिस इस वायरल पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रही।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी विशाल से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने वायरल पोस्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उधर, फाजिलपुरिया ने अब तक इस मामले पर मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में जन्मे राहुल यादव “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे सुपरहिट गानों से फेमस हुए। 10वीं तक पढ़ाई करने वाले राहुल का शुरू से ही गायकी में रुझान था। पिता के निधन के बाद उन्होंने पारिवारिक बिजनेस के साथ सिंगिंग करियर भी संभाला।
2024 लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) से टिकट लेकर वे मैदान में उतरे, हालांकि जीत नहीं पाए। फिर भी 13,278 वोट हासिल कर वे तीसरे स्थान पर रहे।
राहुल ने अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी, जो ज्यादा समय न दे पाने की वजह से टूट गई। इसके अलावा, उनका नाम एल्विश यादव के साथ सांप के जहर के मामले में आया, जिस पर ED ने पूछताछ की। साथ ही एक पुराने मर्डर केस में भी उन्हें झूठा फंसाया गया था, लेकिन कोर्ट से वह बरी हो गए।





