loader image
Saturday, November 8, 2025

गुहला क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में आरोपी काबू

गुहला क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में आरोपी काबू

कैथल, 23 मई (The Airnews | रिपोर्टर: Sahil Kasoon)  थाना गुहला क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी पीएसआई संदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी नकोदर जिला जालंधर पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव भाटिया निवासी प्रगट सिंह की शिकायत अनुसार उसका भाई त्रिलोक सिंह अमेरिका में जाकर काम करना चाहता था। इसके चलते उसने गांव गढ़ी लागरी जिला कुरुक्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह से बात की। जितेंद्र ने कहा कि उसका साला गुरप्रीत सिंह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। दोनों ने उसे गुहला के एक होटल में बुला लिया। वहां बातचीत में उन्होंने उसके भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये मांगे। गुरप्रीत सिंह ने उसके भाई का पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिए और 2 लाख रुपये भी लिए। 1 महीना इंतजार के बाद भी जब आरोपी का कोई फोन नहीं आया तो उसने पैसे व पासपोर्ट वापस मांगे। इस पर दोनों आरोपियों ने उसके भाई त्रिलोक सिंह को दुबई भेजने के लिए कहा और 3 अक्टूबर 2022 को अमृतसर से दुबई टूरिस्ट वीजा करवाकर भेज दिया। उन्होंने तरलोक सिंह को दुबई के होटल में 3 दिनों तक ठहरने को कहा। जब उसके भाई ने आगे अमेरिका भेजने के बारे में पूछा तो आरोपियों ने कहा कि गुरप्रीत सिंह के खाते में 38 लाख रुपये और डलवाने होंगे। उन्होने आरोपियों के खाते में 8 लाख रुपये डलवा दिए व बाकी राशि अमेरिका पहुंचने पर देने के लिए कहा। फिर उन्होंने उसके भाई की दुबई से अजरबेजान भेज दिया। वहां पर उसके भाई को बहुत परेशानी होने लगी और एक वक्त की रोटी तक खाने की मुश्किल हो गई। गुरप्रीत सिंह व जितेंद्र ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। उसके बाद अजरबैजान की सरकार ने उसके भाई को जुर्माना लगा दिया। उसे जुर्माना भरकर 31 दिसंबर को वापस अपने देश भारत आना पड़ा। यहां आकर उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उनसे 12 लाख रुपये ठग लिए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी ने मामला दर्ज होने उपरांत पीड़ित के ठगे गए सभी 12 लाख रूपये वापिस कर दिए है। आरोपी अदालत के आदेशानुसार शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!