loader image
Saturday, November 8, 2025

घरौंडा में जुए के अड्डे पर CM फ्लाइंग की रेड: 53 जुआरी गिरफ्तार, ₹12 लाख कैश और 46 मोबाइल जब्त

जमीन पर बैठकर जुए का कैश गिनती पुलिस।

 

घरौंडा में जुए के अड्डे पर CM फ्लाइंग की रेड: 53 जुआरी गिरफ्तार, ₹12 लाख कैश और 46 मोबाइल जब्त

घरौंडा | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में बीती रात सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारा। रेड के दौरान मौके से 53 जुआरी, ₹12 लाख कैश, 46 मोबाइल फोन और दर्जनों वाहन जब्त किए गए। यह छापा तेलू सिंह कॉलोनी में गंदे नाले के पास एक मकान में डाला गया, जहां पर देर रात तक जुआ खेला जा रहा था।

छापा पड़ते ही मच गया हड़कंप

जैसे ही सीएम फ्लाइंग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दरवाजा खुलवाकर घर में एंट्री की, अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहां 50 से ज्यादा लोग ताश और चिप्स के साथ जुए में लिप्त पाए गए। जमीन पर कैश, ताश की गड्डियां और चिप्स बिखरे हुए थे। छापे के समय अफरा-तफरी मच गई लेकिन पुलिस बल ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।

डीएसपी का बड़ा आरोप: प्रशासन की मिलीभगत

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस जुए के अड्डे को स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मुख्य आरोपी रिंकू चला रहा था। रिंकू पहले भी पानीपत, बाबरपुर, और अन्य जगहों पर अड्डे चला चुका है। लोकेशन बार-बार बदली जाती थी ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।

बड़ी मात्रा में बरामदगी

पुलिस ने पूरे घर से:

  • ₹12 लाख कैश

  • 46 मोबाइल फोन

  • दर्जनों वाहन

  • जुए में उपयोग होने वाले चिप्स और ताश की गड्डियां बरामद की हैं।

छापे के बाद सभी आरोपियों को घरौंडा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह रेड हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी जुआ कार्रवाई हो सकती है।

टीम द्वारा बरामद किए गए मोबाइल और कैश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!