चीका से सीआईए-1 पुलिस द्वारा 32.25 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू,हेरोइन सप्लायर पंजाब निवासी आरोपी को भी किया गया काबू, तस्कर भेजा जेल, सप्लायर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल, 31 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) एक तरफ जहां जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार आमजन को नशा न करने बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए-1 पुलिस द्वारा चीका से एक नशा तस्कर को 32.25 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने के अतिरिक्त हेरोइन सप्लाई करने वाले पंजाब निवासी आरोपी को भी काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई गुरदान सिंह की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान पटियाला रोड चीका पर मौजूद थी। जहां पुलिस को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली कि संजय बस्ती चीका निवासी ओमप्रकाश नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। जो आज ओमप्रकाश अपनी गाड़ी एमजी एस्टर में सवार होकर पटियाला रोड चीका पर एक व्यक्ति को हेरोइन चिट्टा बेचने के जाने वाला है। पटियाला रोड चीका पर नाकाबंदी करके ओमप्रकाश को हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है। सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए पुलिस टीम द्वारा पटियाला रोड चीका पर नाकाबंदी शुरू की गई। कुछ समय बाद चीका तरफ से आई संदिग्ध एमजी एस्टर गाड़ी को रुकने का ईशारा किया गया। चालक द्वारा गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया गया। सतर्क पुलिस द्वारा गाड़ी चालक ओमप्रकाश उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बंसी लाल के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक सफेद पन्नी से 32.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके एसआई प्रवीन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ दौरान कबुल किया कि उसको यह हैरोईन गांव कालाझाड़ जिला संगरूर पंजाब निवासी हरजिंद्र सिंह द्वारा सप्लाई की गई है। एसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हैरोईन सप्लायर आरोपी गांव कालाझाड़ जिला संगरूर पंजाब निवासी हरजिंद्र सिंह को भी काबू कर लिया गया। आरोपी ओमप्रकाश को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी हरजिंद्र का 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है




