loader image
Saturday, November 8, 2025

जिंदा बुजुर्ग को 2 बार मरा दिखाया: राशन और पेंशन बंद, पलवल का मामला

पीडित बुजुर्ग जयसिंह मीडिया को दस्तावेज दिखाते हुए।


पलवल/फरीदाबाद | ( Sahil Kasoon The Airnews)
हरियाणा के पलवल जिले में सरकारी तंत्र की लापरवाही से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग जयसिंह को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें रिकॉर्ड में मृत दिखाकर दो बार फैमिली आईडी से नाम काट दिया गया। इसके कारण पिछले दो महीने से न तो उन्हें बुढ़ापा पेंशन मिल रही है और न ही राशन।

गांव तुमसरा निवासी जयसिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और तीन पोते हैं। 20 जनवरी को जब वह राशन लेने डिपो पहुंचे, तो डिपो होल्डर ने उन्हें बताया कि उनके नाम राशन कार्ड से काट दिए गए हैं, क्योंकि रिकॉर्ड में उनकी मौत दर्ज है।

जब वह कारण जानने CSC सेंटर पहुंचे तो वहां भी यही जवाब मिला कि “आपकी तो मौत हो चुकी है।” इसके चलते उनकी पेंशन और राशन दोनों बंद हो गए।

जयसिंह ने सरपंच और नंबरदार से जिंदा होने का प्रमाण पत्र लिखवाकर जमा कराया। उसके बाद लगभग एक महीने की मशक्कत के बाद उनका नाम फिर से फैमिली आईडी में जोड़ दिया गया। लेकिन कुछ समय बाद जुलाई में फिर से वही समस्या सामने आ गई।

20 जुलाई को जब वह राशन लेने गए तो फिर बताया गया कि उनका नाम कट चुका है, क्योंकि उन्हें सिस्टम में मृत दिखाया गया है।

अपने कागजात दिखाते हुए जय सिंह।

जयसिंह ने दुख जताते हुए कहा—
“अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका हूं। अब न तो पेंशन मिल रही है और न राशन। परिवार का पालन-पोषण करने में भारी संकट खड़ा हो गया है।”

फैमिली आईडी का काम संभाल रहे जिला CRID प्रबंधक मोहम्मद फरहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उनके अनुसार, “पहले भी नाम कट चुका था। इस बार भी तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ है। इसकी जांच के लिए चंडीगढ़ को लेटर भेजा गया है। लॉगिन ब्लॉक होने के कारण अभी नाम नहीं जुड़ पाया, लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!