



जींद को मिली बड़ी सौगात: बनेगा राज्य स्तरीय फायर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और बीज टेस्टिंग सेंटर
( PARVEEN BHARDWAJ )हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट सत्र में जींद के लिए कई बड़ी घोषणाएँ की हैं। इस बजट में राज्य स्तरीय फायर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, बीज टेस्टिंग सेंटर और आयुष हर्बल पार्क जैसी सौगातें दी गई हैं।
जींद में बनेगा राज्य स्तरीय फायर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जींद के उचाना ब्लॉक के खेड़ी मसनियां गांव में राज्य स्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 29 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह संस्थान प्रदेशभर के युवक-युवतियों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण देगा, जिससे उन्हें आधुनिक अग्निशमन तकनीकों की जानकारी मिलेगी।
50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक
जींद के सिविल अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। इसके अलावा, अस्पताल में एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे गंभीर रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी।
बीज टेस्टिंग सेंटर और आयुष हर्बल पार्क की सौगात
बजट में जींद को बीज परीक्षण केंद्र भी मिला है, जहाँ कृषि बीजों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। साथ ही, यहाँ आयुष हर्बल पार्क भी बनाया जाएगा, जो पारंपरिक औषधीय पौधों और आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देगा।
खेलों को मिलेगा बढ़ावा – बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
जींद के मॉडल स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स बनाया जाएगा, जिससे जिले में खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएँ और प्रशिक्षण मिल सकेगा।
पिछले बजट की सौगातों पर भी जारी है काम
पिछले बजट में जींद के पेगां गांव में आईटीआई और हेलीपेड के निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसमें से आईटीआई का निर्माण कार्य जारी है।