जींद में ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर; दोनों थे चाचा-भतीजी
जींद,1 जुलाई,— हरियाणा के जींद जिले में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। यह हादसा 30 जून को दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर उचाना अनाज मंडी के निकट हुआ था, जिसमें कहसून गांव निवासी अंकित और उसकी भतीजी मालगाड़ी की चपेट में आ गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेन की पटरी पार कर रहे थे तभी अचानक आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। ट्रेन का अगला हिस्सा टकराते ही दोनों पटरी से किनारे जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें उचाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से जींद रेफर किया गया और फिर रोहतक PGI भेजा गया। लेकिन परिजनों ने युवक को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवती संस्कृत विषय की ग्रेजुएशन की परीक्षा देने जा रही थी, जबकि युवक किसी कार्य से उचाना मंडी आया था। हादसे के बाद फिलहाल दोनों परिवारों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही और जागरूकता की कमी को उजागर करता है।





