जींद में ट्रैक्टर और प्राइवेट बस की टक्कर: 30 यात्री सवार थे, अचानक सामने आए पशु से बिगड़ा संतुलन
उचाना | Sahil Kasoon The Airnews : जींद जिले में एक बड़ा हादसा टल गया जब उचाना से बड़ौदा जा रहा एक सरिया लदा ट्रैक्टर और नरवाना से जींद की ओर जा रही एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। यह घटना सांई मंदिर के पास उस समय हुई जब डिवाइडर से अचानक एक पशु सामने आ गया। इससे ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक मारी, लेकिन भारी वजन के कारण ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर बेकाबू हो गया।
पीछे से आ रही बस के ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन इसके बावजूद बस की ट्रैक्टर-ट्राली से हल्की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों की रफ्तार कम थी, जिस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
बस में थे 30 यात्री, सभी सुरक्षित
बस यूनियन के पदाधिकारी जगत पालवां ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे, और सभी सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह घर बनाने की सामग्री लेकर जा रहा था।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सामान्य किया।




