loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या: मंदिर के पास मिला लहूलुहान शव, सिर और मुंह पर गंभीर चोटें

जींद | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की ईंटों और धारदार हथियारों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का लहूलुहान शव गांव के शिव मंदिर के पास मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

घटना जींद जिले के बागडू खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ बल्लू के रूप में हुई है। वह तालाब के किनारे स्थित एक एकड़ खेत में पिछले दो साल से खेती कर रहा था और वहीं एक पक्का मकान बनाकर पशु पालन भी करता था।

रात को 10 बजे तक थी अंतिम बातचीत

मृतक के बेटे जतिन ने बताया कि वह बीए फाइनल का छात्र है। रात 10 बजे उसकी मां ने फोन कर पति जितेंद्र से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि “थोड़ी देर में घर आ रहा हूं।” इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। परिजन चिंतित हो गए और रात करीब 12:15 बजे जब मंदिर के पास स्थित मकान पर पहुंचे तो जितेंद्र लहूलुहान हालत में मृत मिले।

सिर, मुंह और टांग पर गहरे घाव

जतिन के अनुसार, नामालूम लोगों ने ईंट और अन्य हथियारों से हमला कर उसके पिता की हत्या की है। शव को देखकर अंदेशा जताया गया कि हमलावरों ने सिर, मुंह, कान और टांगों पर गंभीर चोटें पहुंचाई हैं।

घटना की सूचना पर सदर थाना प्रभारी व डीएसपी मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस ने जतिन की शिकायत पर धारा 302 के तहत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में

फिलहाल शव को सफीदों सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, वहीं हत्या के पीछे की वजहों को जानने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!