जींद में 2 युवकों की जिंदा जल कर मौत:खेत में बने कोठड़े में सोए थे; इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
हरियाणा के जींद जिले के थाना उचाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा में बीती रात खेत में बने कोठड़े में आग लग गई। इस घटना में वहां सो रहे दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कोठड़े में इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान बड़ौदा गांव के 36 वर्षीय अशोक और 37 साल के अमरजीत उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि खेत अशोक का ही था और दोनों वहीं रात को ठहरे हुए थे। देर रात इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग ने देखते ही देखते पूरे कोठड़े को अपनी चपेट में ले लिया। जहरीले धुएं की वजह से दोनों बेसुध हो गए।
सुबह जब ग्रामीणों ने खेत से धुआं उठता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना उचाना प्रभारी दिलबाग सिंह और डीएसपी उचाना संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों किसान मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। अचानक हुई इस घटना से गांव में गहरा दुख व्याप्त है।






