जींद में BJP नेता की पत्नी से चेन स्नेचिंग, वारदात CCTV में कैद

भाजपा नेता की पत्नी के गले से चेन स्नेचिंग कर भागते आरोपी।
जींद (Sahil Kasoon The Airnews) जींद में अपराधियों के हौसले बुलंद — स्कूटी सवार दो युवकों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा की पत्नी सुमन शर्मा के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। वारदात घर के पास ही हुई और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई
शाम 6:22 बजे सुमन शर्मा सैर से लौट रही थीं गली के मोड़ पर स्कूटी सवार युवक पहले से घूमते नजर आए एक युवक स्कूटी रोककर नीचे उतरा, पीछे से आकर गले से चेन झपट ली दूसरा युवक स्कूटी स्टार्ट रखे खड़ा था, आरोपी तुरंत फरार हो गए पीड़िता ने उनका पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। चेन का वजन करीब डेढ़ तोला बताया जा रहा है नरवाना शहर थाना और हुडा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी SI चंदन सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाजपा नेता प्रमोद शर्मा।




