loader image
Saturday, November 8, 2025

झज्जर में पिकअप की टक्कर से 5 की मौत: 30 से ज्यादा घायल, रोहतक PGI रेफर; उत्तर प्रदेश से महेंद्रगढ़ आ रहे थे

सड़क पर पलटी पिकअप और मौके पर पहुंची पुलिस।

झज्जर, ( Sahil Kasoon The Airnews)  हरियाणा के झज्जर में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 3 बजे केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) कटरा एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर पर कैंटर और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई। एसएचओ के मुताबिक हादसे में महिला समेत 5 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

पिकअप में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के सीतापुर और लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे। वे महेंद्रगढ़ में फसल कटाई के लिए अपने परिवारों के साथ आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ और रोहतक PGI ले जाया गया। मृतकों के शव बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

  • यूपी से लेबर लेकर चला था: पिकअप ड्राइवर रोहतास निवासी महेंद्रगढ़ के गांव गुढ़ा ने बताया कि वह यूपी से लेबर को लेकर महेंद्रगढ़ जा रहा था।

  • रास्ता पूछते वक्त हादसा: निलौठी गांव के पास ट्रक ने पीछे से पिकअप को टक्कर मारी। हादसे में रास्ता पूछते हुए ड्राइवर की भी मौत हुई।

  • विजय पाल (सीतापुर, यूपी)

  • सचिन (हरदोई, कलकेटपूरा परौची)

  • कलावती (सीतापुर, महिला)

  • अनूप (सीतापुर, महिला का पुत्र)

  • पांचवें मृतक की पहचान रोहतक PGI में नहीं हुई

पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 37 लोग सवार थे। ये सभी महेंद्रगढ़ काम पर आ रहे थे। फ्लाईओवर पर कैंटर की टक्कर से गाड़ी पलट गई और कई यात्री उसमें फंस गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

30 से ज्यादा घायलों को बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति वाले यात्रियों को रोहतक PGI रेफर किया गया।

घायल दीपक ने बताया कि वे बाजरे की कटाई के लिए महेंद्रगढ़ जा रहे थे, तभी कैंटर ने उन्हें टक्कर मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!