टीचर ने छात्रा की शर्ट पकड़ी, लाइट बंद कर ऑफिस में छुपा था

रेवाड़ी (Sahil Kasoon The Airnews) — हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक मिडिल स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल का सोशल साइंस (SS) टीचर राजेश छात्रा की छुट्टी के समय ऑफिस में लाइट बंद कर छुपा हुआ था और जब छात्रा अंदर गई तो उसने जबरदस्ती उसकी शर्ट पकड़ ली। छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया।
मामला ऐसे सामने आया:
छात्रा ने घर जाकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। छात्रा के अनुसार, वह ऑफिस बंद करने गई थी और अंधेरे में बैठा टीचर राजेश उसकी शर्ट पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। छात्रा ने खुद को छुड़ाकर बाहर आकर शोर मचाया।
शोर सुनकर अन्य स्टाफ और छात्राएं वहां पहुंचीं। इसके बाद 2 और छात्राएं भी सामने आईं जिन्होंने बताया कि उसी दिन सुबह टीचर ने उनके साथ भी छेड़छाड़ की थी।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर टीचर राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ASI अमलेश द्वारा तीनों छात्राओं के बयान लिए गए हैं। सोमवार को स्कूल में CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) की टीम पहुंचकर छात्राओं की काउंसलिंग करेगी।
सरपंच का बयान:
गांव के सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “टीचर शराब पीकर स्कूल आता था। अगर समय रहते इसकी जानकारी मिलती तो ऐसी घटना टाली जा सकती थी।”
DSP का बयान:
DSP जोगिंद्र शर्मा ने कहा, “अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।”




