डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने निभाया डॉक्टर का धर्म, सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने निभाया डॉक्टर का धर्म, सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
जींद (Sahil Kasoon ): हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा मानवता की मिसाल बनते हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सहायता के लिए खुद आगे आए। घटना उस समय की है जब वे अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ से जींद जा रहे थे।
रास्ते में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के हरियल चौक के पास एक पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही डॉ. मिड्डा की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायल की मदद के लिए उतर पड़े।

डॉ. मिड्डा ने घायल युवक खुद किया उपचार
डॉ. मिड्डा ने घायल युवक को अपनी पायलट गाड़ी में बैठाकर नरवाना के सामान्य अस्पताल पहुंचाया और वहां खुद उपचार में जुट गए। पेशे से डॉक्टर रहे डॉ. मिड्डा पहले भी कई बार आपात स्थितियों में अपनी चिकित्सकीय सेवा देते रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि डॉ. मिड्डा समय पर घायल को अस्पताल न पहुंचाते, तो उसकी हालत और बिगड़ सकती थी। उनके इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है और यह घटना “सेवा परमो धर्म” की भावना को सजीव कर गई है।




