loader image
Saturday, November 8, 2025

डीसी प्रीति ने किया राजौंद का दौरा, शहर के बीचों बीच गुजर रही निर्माणाधीन सड़क पर सीवरेज कार्य को अगले पंद्रह दिन में पूरा करने के निर्देश

राजौंद, 17 सितंबर। डीसी प्रीति ने आमजन से लगातार मिल रही निर्माणाधीन सड़क के कारण परेशानियों को लेकर बुधवार को राजौंद का दौरा किया और वहां पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य से पूर्व डाले जा रहे सीवरेज कार्य के बारे में अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने अगले पंद्रह दिन में सीवरेज निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीवरेज का जितना टुकड़ा पूरा होता रहे, उस एरिया में सड़क बनाने का काम शुरू कर दें। ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

डीसी प्रीति ने बुधवार को राजौंद में कैथल मार्ग से निरीक्षण शुरू किया। जहां जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सीवरेज निर्माण कार्य बारे जानकारी दी। इसके बाद डीसी ने महाराणा प्रताप चौक से पहले निर्माण कार्य का जायजा लिया। चौक के निकट ही उन्होंने नगर पालिका सचिव को सख्त निर्देश जारी किए कि नगर पालिका क्षेत्र के इस नाले की अगले दो दिन में हर हाल में सफाई हो जाए। यह ब्लॉक नहीं रहना चाहिए। ताकि सड़क निर्माण कार्य में बाधा न आए। उन्होंने इसके बाद राजौंद में बनाए जा रहे एसटीपी का निरीक्षण कर कार्य के पूरा होने की अवधि बारे जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए एसटीपी के कार्य को जल्द पूरा करें, ताकि आमजन को सुविधा हो सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को सीवरेज दबाने व लोगों के घरों में कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने सीवरेज व सड़क निर्माण कार्य में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए, गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने से पहले भी और निर्माणाधीन की अवधि में भी सामग्री के सेंपल भरें जाएं और अगर कोई कमी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर पालिका सचिव को सड़क पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

डीसी प्रीति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजौंद से लगातार आमजन व अखबारों के माध्यम से इस समस्या को उजागर किया जा रहा था। जहां पर जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा सीवरेज व सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। आज उसका निरीक्षण किया गया है। मौके पर ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जन स्वास्थ्य विभाग अन्य कस्बों में अच्छा कार्य कर रहा है। आपसी समन्वय बनाकर काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कालेज के सवाल पर डीसी प्रीति ने कहा कि कॉलेज का प्रोजेक्ट सिरे चढ़ चुका है। ड्राइंग फाइनल होनी बाकी है। जैसे ही ड्राइंग फाइनल होगी, काम शुरू करवा दिया जाएगा।

इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास बालियान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र व वरुण कंसल, नगर पालिका सचिव नरेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!