थाना टोल प्लाजा हटाने की मांग पर केंद्र ने लिया संज्ञान, गडकरी ने सांसद नवीन जिंदल को दिया आश्वासन
📍 पेहवा, कुरुक्षेत्र | NH-152 अपडेट
The AirNews Haryana | Sahil Kasoon
कुरुक्षेत्र जिले के पेहवा क्षेत्र में स्थित थाना टोल प्लाजा (NH-152, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे) को हटाने की मांग अब केंद्र सरकार के संज्ञान में आ गई है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद नवीन जिंदल को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
🔍 क्या है मामला?
थाना और इस्माइलाबाद के बीच बसे नागरिकों को केवल 45 किलोमीटर की दूरी पर दो टोल प्लाजा झेलने पड़ते हैं —
-
थाना टोल प्लाजा
-
सैनी माजरा टोल प्लाजा (जिला अंबाला)
दूसरे टोल के लिए यात्रियों को करीब 135 रुपये प्रति दिशा का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ता है।

📝 सांसद नवीन जिंदल की पहल
मार्च 2022 के संसद सत्र के दौरान सरकार ने स्पष्ट किया था कि 60 किमी की सीमा में सिर्फ एक टोल प्लाजा रहेगा। इसी नीति के तहत सांसद नवीन जिंदल ने अप्रैल 2025 में नितिन गडकरी को पत्र लिखकर थाना टोल प्लाजा हटाने की मांग की थी।
🛣️ केंद्र का जवाब और अगला कदम
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जवाबी पत्र में बताया कि:
-
मंत्रालय NHAI के नियमों का अवलोकन कर रहा है।
-
स्थानीय अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
-
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
🚧 स्थानीय जनता की राहत की उम्मीद
थाना क्षेत्र, कैथल और अंबाला के आम नागरिकों को अब उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही दोहरे टोल टैक्स से राहत मिल सकती है।