दिल्ली ब्लास्ट के बाद कैथल पुलिस अलर्ट:इंटर स्टेट नाकों पर जांच जारी, बाहर से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर
कैथल जिले में पुलिस की टीमें दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस की ओर से सभी प्रमुख मार्गों और सीमावर्ती नाकों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले के इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट नाकों पर चौकसी को बढ़ा हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस कर्मी जींद रोड, पटियाला रोड, कुरुक्षेत्र रोड, ढांड रोड, कलायत रोड सहित सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर तैनात रहकर निगरानी रख रहे हैं। पुलिस दिल्ली धमाके को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध गतिविधियों, संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रख रही है।

एसपी उपासना ने बताया कि यह कार्रवाई सावधानी और सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। रातभर पुलिस अधिकारी और राइडर टीमें गश्त करती रहीं ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे। एसपी ने नागरिकों से अपील की, कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस कर्मचारी सादा बस कपड़ों में लगातार गश्त कर रहे हैं। जिले के अलावा राज्य स्तरीय नाकों पर गुजरने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की पूर्ण जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही संबंधित थाना के अधिकारियों में कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार निगरानी रखें। किसी भी स्थिति में तुरंत एसपी कार्यालय को सूचित करें।





