loader image
Saturday, November 8, 2025

दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति से छोड़ सकते हैं नशे की लतः एसपी आस्था मोदी

दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति से छोड़ सकते हैं नशे की लतः एसपी आस्था मोदी

कैथल, 12 मई  ( Sahil Kasoon ) नशा मुक्त अभियान तहत कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार पुलिस टीम आमजन के बीच में जाकर नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि संसार में कई प्रकार के नशे होते हैं। कोई सुंदरता का नशा, धन का नशा, ताकत का नशा, सत्ता का नशा है, पद का नशा, शराब तथा अन्य प्रकार की ड्रग्स का नशा आदि। ये नशे मनुष्य को कुमार्ग पर ले जाने वाले होते हैं। नशे सहित सामाजिक बुराइयों को दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से छोड़ा जा सकता हैं। सभी युवा अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें, युवा सही दिशा में मेहनत करके अपने चरित्र को गढ़ेंगे तो हम सभी मिलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि युवा अपने चरित्र को अच्छे से गढ़कर खुद के जीवन को संवार भी सकते हैं और बुराइयों में फंस कर अपने जीवन को खराब दिशा में भी ले जा सकते हैं। युवा स्वयं भी नशे से बचें और अपने आस-पास यदि नशे से जुड़ी कोई गतिविधि देखें तो अपने अभिभावको व अध्यापकों को सूचना दें। यदि आपको कोई भी व्यक्ति नशा ऑफर करें तो ना कहने की आदत डालें। बुराइयों को न कहना अपने जीवन का नियम बना लें तो कोई सामाजिक बुराई की लत आपको नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशीली दवाओं की लत से तात्पर्य हानिकारक पदार्थों को लेने से है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क के कार्यो और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!