नशा मुक्त जिलाअभियान तहत नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, एंटी नारकोटिक सैल द्वारा नई अनाज मंडी कैथल के पास से नाकाबंदी दौरान बुलेट बाइक पर नशा तस्करी करे रहे आरोपी को किया गया काबू,19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, नशा तस्करी में प्रयुक्त बुलेट बाइक जब्त

कैथल, 02 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त जिला” अभियान को गंभीरता से लागू करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक सैल कैथल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जो एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना शहर क्षेत्र से बुलेट बाइक पर नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एस आई राजबीर सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान जींद बाईपास रोड कैथल पर मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव प्रभुवाला निवासी सोनु जींद रोड़ कैथल पर नींबू का बाग किराए पर लिए हुए है, बाग के आड में काफी समय से वह डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है। जो अभी डोडा पोस्त बेचने के लिए अपनी बुलेट बाइक पर कैथल की तरफ जाने वाला है, जिसे नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा नई अनाज मंडी जींद रोड कैथल के पास नाका बंदी शुरु की गई। जो कुछ देर बाद कैथल की तरफ बुलेट बाइक की टंकी पर एक प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहे संदिग्ध द्वारा पुलिस को देखकर बाइक को वापिस मोडने का प्रयास किया गया। सतर्क पुलिस द्वारा बुलेट बाइक सहित चालक जिला हिसार के गांव प्रभुवाला निवासी सोनु को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय बीर भान के समक्ष नियमानुसार की गई जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई राजेश कुमार द्वारा गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त बुलेट बाइक को जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने जिला पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




