नशा मुक्त जिला तहत नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार,एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से करीब 5.50 लाख रुपए कीमत की 2 किलो 605 ग्राम अफीम सहित एक नशा तस्कर को किया गया काबू

कैथल, 31 जुलाई (Sahil Kasoon The Airnews) पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त जिला” अभियान को गंभीरता से लागू करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक सैल कैथल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जो एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से करीब 5.50 लाख रुपए कीमत की 2 किलो 605 ग्राम अफीम सहित एक नशा तस्कर को काबू किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एस आई राजबीर सिंह की अगुवाई में एस आई बलराज सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान कठवाड रोड टीक पर मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सूचना मिली कि अमन विहार कॉलोनी बरवाला जिला हिसार निवासी सुभाष काफी समय से अफीम बेचने का धंधा करता है। जो आज अपनी बीट गाडी में सवार होकर नीलोखेड़ी (करनाल) से कैथल की तरफ आयेगा। यदि इस सडक पर नाका बन्दी की जावे तो सुभाष को गाडी में अफीम सहित काबु किया जा सकता है। सुचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा कैथल ढाण्ड रोड खनौदा मोड टीक पर नाका बन्दी शुरु की गई। जो कुछ देर बाद ढाण्ड कि तरफ आई एक बीट गाड़ी को रुकवाकर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी चालक संदिग्ध सुभाष उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी सुशील प्रकाश के समक्ष नियमानुसार की गई जांच दौरान आरोपी के कब्जे में गाड़ी में चालक सीट के नीचे रखे एक पोलोथिन से 2 किलो 605 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की अनुमानित बाज़ार कीमत करीब 5.50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एस आई जोगिंदर सिंह द्वारा गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने जिला पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
फोटो नं. 1 – एंटी नारकोटिक सैल पुलिस द्वारा अफीम सहित काबू किया गया नशा तस्कर




